रंजीत बख्शी जनकल्याण सभा ने टीबी मरीजों को पोषण संबंधी सहायता की प्रदान

Ranjit Bakshi Jankalyan Sabha provided nutritional support to TB patients

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए रंजीत बख्शी जनकल्याण सभा द्वारा आज स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर भारत सरकार के निश्चय मित्र परियोजना के तहत सदवां पंचायत में टीबी मरीजों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान की। गौरतलब है कि निश्चय मित्र परियोजना में टीबी मरीजों को हाई प्रोटीन डाइट किट उपलब्ध कराई जाती है।

यह भी पढ़ेंः नीरज नय्यर का चंबा पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

जिसमें निश्चय मित्र अपनी सुविधा के अनुसार 6 माह, 1 साल या 3 साल के लिए टीबी मरीजों को पोषण सम्बंधित सहायता व मानसिक संबल प्रदान करने के लिए गोद ले सकती है। रंजीत बख्शी जनकल्याण सभा के प्रधान अकील बख्शी ने लोगों से आग्रह किया कि नूरपुर ब्लॉक को टीबी मुक्त बनाने के लिए लोग आगे आए तथा टीबी उन्मूलन अभियान के लिए सभा के साथ जुड़े। उन्होंने कहा कि 1997-98 में नूरपुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय रंजीत बक्शी के कार्यकाल में नूरपुर सिविल अस्पताल में टीबी की डॉट्स थेरेपी शुरू की गई थी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।