हमीरपुर में लघु बचत के नाम पर 60 लाख का फ्रॉड

तीन कंपनियों के खिलाफ केस, एक का डायरेक्टर गिरफ्तार

एसके शर्मा । हमीरपुर 
हमीरपुर जिला में लघु बचत के नाम पर लाखों रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है। मामले में तीन कंपनियों के खिलाफ जिला पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 60 लाख रुपए का फ्राड करने वाली एक कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसके अलावा दो अन्य कंपनियों पर केस दर्ज कर जिला पुलिस छानबीन में जुटी है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि आरबीआई ने साल 2018 में गाइडलाइन जारी की थी कि यह एक हाई रिस्क नॉन बैकिंग फाइनांशियल कॉरपोरेशन है। इस कंपनी के खिलाफ बड़सर थाना में एक केस भी दर्ज किया गया था।
जिला के कई लोगों ने इस कंपनी के पास अपना पैसा जमा करवाया था। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की गई थी, जिसके बाद कंपनी के डायरेक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आरडीबीएल और उम्मीद फाइनांस कंपनी के खिलाफ भी शिकायत मिली है। उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इन तीन कंपनियों ने लाखों रुपए के फ्रॉड को अंजाम दिया है। इन कंपनियों ने पहले लोगों को लुभावने ऑफर देखकर उनसे आरडी के नाम पर मोटी रकम वसूली और बाद में जब लोगों ने पैसा वापस मांगा तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। प्रारंभिक जांच में इन कंपनियों पर लगे आरोप भी सही पाए गए हैं। अब बाकी दो अन्य कंपनियों के अधिकारियों की भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।