टैक्स माफ न किए तो आत्मदाह करेंगे निजी बस ऑपरेटर्स

सरकार को दी चेतावनी, 31 मार्च तक का टैक्स व टोकन टैक्स माफ करने की मांग

उज्जवल हिमाचल। शिमला

टैक्स माफी की मांग कर रहे निजी बस ऑपरेटर्स ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। कोविड के कारण नुकसान के चलते निजी बस ऑपरेटर संघ ने 31 मार्च 2021 तक का टैक्स व टोकन टैक्स माफ करने की सरकार से मांग की है। हिमाचल प्रदेश निजी ऑपरेटर्स संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि कोविड के चलते निजी बस ऑपरेटर्स को भारी नुकसान हुआ है।

बसों में सवारियां न मिलने के कारण कमाई नही हो रही है जिससे लोन की किस्त तक नही दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार को उनका टैक्स टोकन टैक्स 31 मार्च तक माफ करना चाहिए। इस मांग को लेकर संघ प्रधान निजी सचिव से मिला। उन्होंने बताया कि सचिव ने उनके मामले को निगम के चुनावों के बाद होने वाली कैबिनेट में ले जाने का आश्वाशन देकर राहत देने की बात कही। पराशर ने कहा कि कोविड काल मे निजी बस ऑपरेटर्स ने भी अपनी सेवाएं दी है ऐसे में उन्हें भी राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनका टैक्स माफ नही करती है तो वह बसें खड़ी कर देंगे व आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।