महिला के साथ धाेखाधड़ी; खाते से उड़ाए डेढ़ लाख, मामला दर्ज

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत एक महिला से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत बड़सर थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल बड़सर के कोटला क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने एक कंपनी से एनीडेस्क ऐप पर ऑनलाइन सामान मंगवाया था।

कोरियर को लेकर आ रही कुछ समस्या के समाधान के लिए उसने कंपनी के कस्टमर केयर नम्बर पर संपर्क किया। इसके बाद आरोपियों द्वारा उसे झांसे में लेकर उसके अकाउंट से एक लाख 50 हज़ार रुपए निकाल लिए गए। परेशान महिला द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज के करवा दी गई है।

पुलिस ने धारा 419 व 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है व इसकी छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील जी है कि ऐसे लोगों के झांसे में न आएं।