हिमाचल में संभव नहीं मुफ्त बिजली : सुखराम चौधरी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

 

  • बिजली उत्पादन में इस वर्ष 40 प्रतिशत की आई गिरावट
  • केजरीवाल की फ्री बिजली की घोषणा मात्र चुनावी जुमला

 

ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा हिमाचल में बिजली उत्पादन में पिछले वर्षो के मुकाबले इस वर्ष 40 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो एक हानि हिमाचल प्रदेश के लिए है लेकिन उसका कारण बारिश समय पर ना होना और बर्फ कम पड़ना है। हिमाचल में बारिश और बर्फ पर निर्भर रहता है बिजली उत्पादन, 2 तरह के प्रोजेक्ट हिमाचल में है। जिसमें एक गर्मियों में ज्यादा बिजली पैदा करता है जहां बर्फ पड़ती है ,उन क्षेत्रों में दूसरा बरसात में जहां बारिश अधिक हो। लेकिन हिमाचल में और राज्यों के मुकाबले बिजली सबसे सस्ती दी जाती है 75 पैसे यूनिट से 5 रूपए यूनिट तक उपभोक्ताओं को दी जाती है। जितनी हिमाचल में खपत है, उससे अधिक हिमाचल बिजली का उत्पादन करता है और बची बिजली को बेच देता है जो सबसे महंगी बिजली खरीदता है। उसके साथ कॉन्ट्रैक्ट बनाया जाता है, हिमाचल में हर घर तक बिजली पहुंचाई गई है और आने वाले समय में इसे और सुदृढ़ बनाया जाएगा यही सरकार का प्रयास है।

यह भी पढ़े : नेरवा में पिकअप हादसे में दो लोगों की गई जान

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा जिस तरह के जुमले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कर रहे है। वह सम्भव नहीं की बिजली मुफ्त में दी जाए। ये सिर्फ दिल्ली में सम्भव है क्यूंकि राजधानी हैजितना टैक्स एकत्रित होता है। उस टैक्स को बिजली के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और यदि कोई ज्यादा बिजली खर्च करता है तो दिल्ली में भी पूरा बिल उसका आता है। पहाड़ी राज्यों में आकर ऐसी घोषणाएं करना तर्कसंगत नहीं है। उन्हें ऐसी बाते नहीं करनी चाहिए। हिमाचल सस्ती बिजली देता है लेकिन मुफ्त बिजली नहीं दे सकता।