खिलडू माता मंदिर में संपन्न हुआ निशुल्क कालसर्प दोष यज्ञ

मुनीष कोहली। शाहपुर

शाहपुर क्षेत्र के प्रेई स्थित खिलडू माता मंदिर में आज पांच दिवसीय निःशुल्क कालसर्प दोष अनुष्ठान संपूर्ति यज्ञ आज सपन्न हो गया । इस महायज्ञ का आयोजन स्थानीय निवासी पंडित अनुभव अवस्थी द्वारा निःशुल्क रूप से किया गया है। जिसमें प्रदेश और बाहरी राज्य के लगभग 50 यजमानों द्वारा भाग लिया गया। यज्ञ में पंडित अनुभव के अतिरिक्त चार पुरोहित पं. सिद्धार्थ, पं अभिनव, पं सूरज और पं अजय शर्मा ने वैदिक विधि से यज्ञ एवं अनुष्ठान करवाया ।

इस दौरान यज्ञ प्रत्येक दिन प्रातः से सायं 4 बजे तक चला । इस अनुष्ठान में भाग लेने वाले यजमानों के लिए पंडित अनुभव अवस्थी एवं उनकी पत्नी आद्या अवस्थी ने न केवल अनुष्ठान का आयोजन किया अपितु उनकी खाने पीने की व्यवस्था भी निःशुल्क रूप से की । यजमानों से हुई बातचीत के दौरान यह पता चला कि उनमें इस अनुष्ठान को लेकर एक विशेष प्रसन्नता दिखाई दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि आज समाज में ऐसे पुरोहितों की आवश्यकता है जो अपना स्वार्थ त्याग कर लोक कल्याण के लिए समर्पित समर्पित हैं उन्होंने कहा कि पंडित अनुभव अवस्थी का यह कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय है। वहीं दूसरी तरफ पंडित अनुभव अवस्थी एवं उनकी पत्नी आद्या अवस्थी ने सेवा प्रदान कर प्रसन्ता जाहिर की।

 

इस अवसर पर रेखा चौधरी, अंकुश, अभिषेक जम्बाल रजनी शर्मा आदि भी मौजूद थे। क्षेत्र के प्रेई स्थित खिलडू माता मंदिर में आज पांच दिवसीय निःशुल्क कालसर्प दोष अनुष्ठान संपूर्ति यज्ञ आज सपन्न हो गया । इस महायज्ञ का आयोजन स्थानीय निवासी पंडित अनुभव अवस्थी द्वारा निःशुल्क रूप से किया गया है। जिसमें प्रदेश और बाहरी राज्य के लगभग 50 यजमानों द्वारा भाग लिया गया। यज्ञ में पंडित अनुभव के अतिरिक्त चार पुरोहित पं. सिद्धार्थ, पं अभिनव, पं सूरज और पं अजय शर्मा ने वैदिक विधि से यज्ञ एवं अनुष्ठान करवाया । इस दौरान यज्ञ प्रत्येक दिन प्रातः से सायं 4 बजे तक चला। इस अनुष्ठान में भाग लेने वाले यजमानों के लिए पंडित अनुभव अवस्थी एवं उनकी पत्नी आद्या अवस्थी ने न केवल अनुष्ठान का आयोजन किया अपितु उनकी खाने पीने की व्यवस्था भी निःशुल्क रूप से की ।

यजमानों से हुई बातचीत के दौरान यह पता चला कि उनमें इस अनुष्ठान को लेकर एक विशेष प्रसन्नता दिखाई दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि आज समाज में ऐसे पुरोहितों की आवश्यकता है जो अपना स्वार्थ त्याग कर लोक कल्याण के लिए समर्पित समर्पित हैं उन्होंने कहा कि पंडित अनुभव अवस्थी का यह कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय है। वहीं दूसरी तरफ पंडित अनुभव अवस्थी एवं उनकी पत्नी आद्या अवस्थी ने सेवा प्रदान कर प्रसन्ता जाहिर की । इस अवसर पर रेखा चौधरी, अंकुश, अभिषेक जम्बवाल रजनी शर्मा आदि भी मौजूद थे।