हिमाचल: डांस सीखने वाले बच्चों को सुनहरा मौका, ज्बालामुखी में खुली फर्स्ट ग्रुब डांस डांस एकेडमी

उज्जवल हिमाचल। रक्कड़

डांस से रुची रखने बाले तमाम युबा लडके लडकियों महिलाओं आदि को अब डांस सिखने के लिए अन्य किसी भी राज्य में नहीं जाना पडेगा। इसके लिए अब नगर परिषद ज्बालामुखी के निकट फर्स्ट ग्रुब डांस स्टूडियो डांस क्लास एकेडमी का शुक्रबार को बिधिबत ढंग से उद्बद्याटन हो गया। भुपेंद्र राणा ब डिंपल राजपूत द्बारा खोले गए इस डांस क्लास एकेडमी का गांब करियाडा के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक शक्तिपीठ नाग मन्दिर के पुजारी राहुल गुलेरिया ने बिधिबत ढंग से उद्बद्याटन किया ।

यह भी पढेः प्रशिक्षु डॉक्टर बना हैवान, साथी महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की दादी को उतारा मौत के घाट

बही इस उद्बद्याटन समारोह मे खासकर गरली के मसहूर कमेडियन प्रिस गर्ग जेरी नेहा आदि माजूद रहे। डांस क्लास एकेडमी की प्रबंधक डिंपल राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां डांस की रुची रखने वाले बच्चों युबा लडके लडकियों महिलाओं को हर तरह का डांस सिखाया जाएगा। डिंपल राजपूत ने बताया कि इस डांस क्लास में गरीब परिवार से ताल्लुक रखने बाले तमाम बच्चो को इस एकेडमी मे बिशेष आफर दी जाएगी ताकि कोई भी बच्चें इस क्षेत्र में आपनी रुची रखें।

यह भी पढेः- किनौर हादसाः हादसे में 15 हुई मरने वालों की संख्या

डिपल राजपूत ने बताया कि हमारी डांस क्लास एकेडमी का मुख्य उद्देश्य जिला कागडा का ही नही बल्कि देबभूमि हिमाचल के हर बच्चे को डांस मे प्लेटफार्म देना है ताकि राष्ट्रीय ब अंतराष्ट्रीय स्तर की डांस प्रतियोगिताओ मे हमारे देबभूमि के बच्चे लोहा मनबा सके।