विद्यार्थियों के लिए हो मुफ्त ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था

एसके शर्मा। हमीरपुर

प्रदेश में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था की जाए। यह मांग हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से की है। हीर ने कहा कि सैनिक स्कूल में अब लड़कियों के प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद सरकारी स्कूलों की बालिकाएं इस परीक्षा में अपना भाग्य आज़माना चाहती हैं और इसके लिए उनको विशेष कोचिंग की आवश्यकता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था करना आवश्यक है, जबकि दसवीं कक्षा के बाद प्रदेश के हजारों बच्चे कोचिंग के लिए लाखों रूपए खर्च करने को विवश हैं। प्रदेश में बोर्ड की मैरिट में आने वाले चुनिंदा विद्यार्थियों के सिवाय अच्छे अंक लेने वाले अनेक विद्यार्थी कोचिंग के अभाव में अनेक प्रवेश परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और इस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि बच्चों का उपलब्धि स्तर बढ़ाया जा सके।