प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क मिल रहा राशन

दीवाली तक गरीबों को फ्री मिल रहा राशन, लाभार्थी कर रहे सरकार का धन्यवाद

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

अरनियाला निवासी सोना देवी के पति की लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हुई और अब सास के साथ-साथ तीन बच्चों की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर है। पहले तो दिहाड़ी मजदूरी कर किसी प्रकार से परिवार का भरण-पोषण चल जाता था, लेकिन जब कोरोना कर्फ्यू लगा, तो काम मिलना मुश्किल हो गया। ऐसे में परिवार के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना वरदान बन गई। नजदीकी डिपो पर जाकर राशन कार्ड दिखाकर 5 किलो गेहूं निःशुल्क प्राप्त किया। यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त है।

सोना देवी कहती हैं कि कोरोना संकट के बीच इस मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद है, जिन्होंने मुश्किल वक्त में मुफ्त में अनाज उपलब्ध करवाया और परिवार का गुजारा हो पा रहा है। अरनियाला निवासी सुमन तथा राम गोपाल भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में सरकार की यह मदद बड़े काम की साबित हो रही है। कोरोना संकट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को फ्री अनाज दिया जा रहा है।

दीपावली तक इस योजना को बढ़ाने के लिए भी सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं। गरीब कल्याण योजना के तहत जिला ऊना में मई माह में 681.96 मीट्रिक टन गेहूं का वितरण किया गया, जबकि 454.911 मीट्रिक टन चावल भी वितरित किया गया। जून माह के पहले 15 दिनों में 202.653 मीट्रिक टन गेहूं तथा 135.014 चावल निःशुल्क पात्र व्यक्तियों को दिया गया है।

कोविड संकट में कोई भूखा न सोए
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद से गरीब परिवार बेहाल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन प्रदान कर रहे हैं और अच्छी बात यह है कि दीवाली तक गरीबों को निःशुल्क अनाज दिया जा रहा है। गरीब परिवार को इससे लाभ मिलेगा तथा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस जन कल्याणकारी योजना के लिए धन्यवाद करता हूं। सरकार का प्रयास है कि किसी भी गरीब को कोविड संकट में भूखा न सोना पड़े। इसी के चलते नवंबर तक 80 करोड़ से ज्यादा देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।

पहले दो चरणों में भी पात्रों को मिला निःशुल्क राशन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पहले दो चरणों में पात्र व्यक्तियों को गेहूं या चावल के साथ काला चना भी दिया गया था। पहले चरण में लाभार्थियों को 3496.309 मीट्रिक टन फ्री चावल व 164.14 मीट्रिक टन निःशुल्क काला चना प्रदान किया गया, जबकि दूसरे चरण में 3164.1585 मीट्रिक टन गेहूं, 2000.7899 मीट्रिक टन चावल तथा 233.481 मीट्रिक टन काले चने की दाल निःशुल्क प्रदान की गई है। जिससे जिला ऊना के हजारों परिवारों को लाभ मिला है।