चार लोगों से मोनाल की छह कलगी और मोर पंख बरामद

उज्जवल हिमाचल। चुवाड़ी

जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम ने लाहडू चेकपोस्ट पर एक कार से छह मोरों की कलगी बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम मुख्य आरक्षी विपन कुमार की अगवाई में रविवार सुबह के समय वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सलूणी से एक ऑल्टो कार आई। इसमें हंसराज, सहित अनिल कुमार व कुल्लू निवासी साजो देवी सवार थे। जब पुलिस टीम ने कार को रोक कर तलाशी ली, तो कार में सवार लोग घबरा गए। गहनता के साथ छानबीन करने पर उसमें से मोर पंख समेत छह कलगी बरामद हुईं।

इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए कलगी सहित मोर पंख को अपने कब्जे में लिया। साथ ही वन्य जीव संरक्षण की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के तहत सलूणी के तीन तथा कुल्लू जिला के एक निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

इसकी पुष्टि डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि चारों आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आरोपितों से कलगी व मोर पंख के बारे में गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपितों द्वारा कहां से इसे लाया गया है और कहां बेचने लेकर जा रहे थे।