किन्नौर में ताजा बर्फबारी से खिले किसानों-बागवानों के चेहरे

उज्जवल हिमाचल। किन्नौर

जिला किन्नौर में बीती रात से मौसम खराब है। जिसके बाद समूचा जिला ठंड की चपेट में आ गया था और मध्यरात्रि से ही ऊंची पहाड़ियां पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जिले के उंचाई वाले क्षेत्रों में दो से पांच इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है। जबकि निचले क्षेत्रों में ताममान में गिरावट आई है।

जिले में तापमान माईनस में चला गया है। जिससे पानी के जल स्त्रोत भी जमने लगे हैं। वहीं, बर्फबारी से किसानों-बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। यह बर्फबारी किसानों -बागवानों की नकदी फसल सेब, काला जीरा, खुमानी आदि के लिए संजीवनी के समान है…