नूरपुर में बंदरों व बेसहारा पशुओं से लोग परेशान

विनय महाजन। नूरपुर

नुरपुर के ऐतिहासिक किले में स्थित श्री ब्रज राज कृष्ण-मीरा मन्दिर में व नुरपुर शहर में आजकल लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। वहीं बेसहारा पशुओं ने भी नाक में दम दिया हुआ है। नूरपुर शहर में सैकड़ों लोग बंदरों के हमले से घायल हो चुके हैं जबकि बंदरों के हमले से अपने आप को बचाने में दो लोगों की कुछ समय पहले जान भी जा चुकी है।

कुछ समय पूर्व वन विभाग ने नूरपुर में बंदरों को पकड़ने की कवायद शुरू की थी उस दौरान कुछेक बंदर पकड़े भी गए थे, लेकिन जिस तरह बंदरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उससे बंदर पहले की तुलना में काफी हमलावर हो गए हैं। बंदरों के आतंक के साथ पिछले कुछ समय से शहर में बेसहारा पशुओं ने भी लोगों की नाक में दम देकर रखा है।

नूरपुर के चौगान बाजार, डूंगा बाजार व कोर्ट रोड़ में किसी भी समय बेसहारा पशुओं की फौज देखी जा सकती है। शहर में बेसहारा पशु हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं व दुकानों में रखे सामान को भी क्षति पहुंचा रहे हैं जिससे लोग परेशान हैं। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें जल्द से बंदरों के आतंक मुक्ति दिलाई जाए व बेसहारा पशुओं की समस्या से भी निजात दिलाई जाए।

वहीं, इस प्रकरण में भाजपा के पूर्व नगर पार्षद विनोद महाजन ने बताया कि उन्होंने इस विषय में मुख्यमंत्री हैल्प लाइन को भी शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन अभी तक उन्हें कोई जवाब नहीं आया।  महाजन ने कहा है कि वह इस विषय में अगला कदम उठाऐगे।