गुरु द्रोणाचार्या कॉलेज ऑफ वैटनरी फार्मासिस्ट में फ्रेशर पार्टी आयोजित

Fresher's party organized at Guru Dronacharya College of Veterinary Pharmacists

उज्जवल हिमाचल। योल

गुरु द्रोणाचार्या कॉलेज ऑफ वैटनरी फार्मासिस्ट (Veterinary Pharmacist) , टंग नरवाणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एवं फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यतिथि के तौर पर धर्मशाला के पशु विभाग के डिप्टी डॉयरेक्टर संजीव धीमान व एडीशनल डॉयरेक्टर डॉ. विरेन्द्र पटियाल, कर्नल डॉ. वरिंद्र सिंह, कमांडेट मदन कौशिक, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय चौधरी ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थीयों को पुरस्कार वितरित किये व उन्हें पशु चिकित्सा के महत्व व पशु सेवा के लिये प्रेरित किया।

यह भी पढ़ेंः मुझे इस बात की जरा भी आशा नहीं थी कि हिमाचल की नई सरकारें हमारा ऐसे अपमान करेंगीः शांता कुमार

इस उपलक्ष्य पर विद्यार्थीयों द्वारा प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में मि. अभय मिस्टर फ्रैशर व महक को मिस फ्रैशर (miss frasher) चुना गया। संस्थान के प्रबंधक ललित शर्मा व संस्थान के प्राचार्य डॉ. रिषभदेव ने विद्यार्थियों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों व प्रयासों की प्रशंसा की व जानकारी दी कि जल्द ही वेटनरी संस्थान, टंग नरवाणा द्वारा मुफ्त वेटनरी मोबाइल क्लिनिक का शुभारंभ करने जा रही है ताकि दूर दराज के क्षेत्रों के निवासी जिन्हे अपने बिमार पशुओं को कोई भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है उन्हें घर-द्वार तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।

ब्यूरो रिपोर्ट योल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।