वेटरनरी फार्मासिस्टों ने अपनी मांगों संबंधी श्रमिक कल्याण के उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

चैन गुलेरिया। ज्वाली

ज्वाली वेटनरी फार्मासिस्ट संघ, जिला कांगड़ा कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला प्रधान सतपाल सिंह की अध्यक्षता मे हि०प्र० सरकार में उपाध्यक्ष हि० प्र० कर्मचारी, पैशनर एवं अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड घनश्याम शर्मा से पालमपुर में वेटनरी फार्मासिस्ट की मागों सम्बन्धी मांग पत्र सौंपा।

जिसमें मुख्यत: वेटरनरी फार्मासिस्ट का पदनाम बदलकर वेटरनरी इन्सपेक्टर करना, पशु पालन सहायक का सीनियर वेटरनरी इन्सपेक्टर, चीफ वेटरनरी फार्मासिस्ट का चीफ वैटनरी इन्सपैक्टर करना, चीफ वेटरनरी फार्मासिस्ट के पद को पदोन्नति का पद घोषित करके वितीय लाभ प्रदान करना, वैटनरी फार्मासिस्टो को 25% वेटरनरी सर्विस भता देना, वेटरनरी फार्मासिस्ट की सीधी भर्ती अनुबंध आधार पर करना , एन पी एस कर्मचारियों के लिए पुरानी पैन्शन बहाल करना, राइडर समस्या का हल करना इत्यादि माँग पत्र सौंपा।

उपाध्यक्ष  ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी उचित मांगो को सरकार से मनवाने का पूरा  प्रयत्न किया जायेगा।