चंबा में बादल फटने से भारी तबाही, सड़कों सहित कई मवेशी बहे

शैलेश शर्मा। चंबा

जिले के जनजातीय क्षेत्र होली में आज सुबह बादल फटने से सड़क का काफी हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्रंघाला नाला और आला नाले में पानी का बहाव तेज होने से सड़क को काफी नुकसान पहुंचा है। बरहाल जिला प्रशासन ने मणिमहेश कैलाश मानसरोवर दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को आगे नहीं जाने पर रोक लगा दी है।

होली में बादल फटने से पानी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। जिस कारण अचानक से आई बाढ़ के कारण ग्रामीण लोगों के कई मवेशी इस बाढ़ के पानी में बहने के समाचार मिले है, तो वहीं रावी नदी के किनारे रखी GMR हाइड्रो प्रोजेक्ट्स की कई बड़ी मशीनरी भी इस तेज बहाव में बह गई है।

जिला प्रशासन ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि उपरोक्त सड़क जो कि पानी के तेज बहाव से बह गई है। बरहाल उसको बहाल करने में कम से कम 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। इसलिए प्रशासन से आम जनमानस से अनुरोध किया है कि जबतक सड़क मार्ग बहाल नही किया जाता। तब तक मणिमहेश स्थान की ओर प्रस्थान न करें।