इस दिन से गगरेट-होशियारपुर एनएच पर रहेगा वन-वे-ट्रैफ़िक

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

जिलादंडाधिकारी राघव शर्मा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सीवरेज़ के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए 10 से 25 फरवरी तक गगरेट-होशियारपुर एनएच का आधा भाग यातायात के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि एनएच गगरेट-होशियारपुर रोड़ पर सीवरेज़ का कार्य दो स्थानों पर किया जाएगा।

जिसमें लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाऊस गगरेट पर नजदीक आरडी 65/300 और एचडीएफसी बैंक गगरेट के नजदीक आरडी/300 शामिल हैं। राघव शर्मा ने कहा कि इन दोनों स्थानों पर सीवरेज़ का कार्य करने के लिए एनएच को वन-वे यातायात के लिए प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया यह आदेश सीवरेज़ निर्माण कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए जारी किए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें