फोरलेन कंपनी की मनमानी..! 4 फीट गहरे गड्ढों में भरा बारिश का पानी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर कंडवाल से सियूनी के पहले चरण में चल रहे फोरलेन परियोजना के तहत चल रहे कार्यों में निर्माण कंपनी की मनमानी व अवैज्ञानिक ढंग से करी जा रही खुदाई सड़क से सटे मकानों, व्यवसायियों व उनके परिसरों पर भारी पड़ रही है। जसूर के बोड़ में फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा एक लेन बनाने हेतु सड़क के एक छोर को गत दो माह पहले खोद दिया गया था। उक्त क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के शोरूम परिसरों के अलावा अन्य व्यावसायिक परिसर भी स्थित है।

इन परिसरों में पीड़ितो का कहना है कि फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा गत दो माह पहले लेन बनाने हेतु उनके परिसरों के आगे खुदाई की थी लेकिन गत दो माह में इस खोदी गई जमीन पर निर्माण कंपनी द्वारा कोई कार्य शुरू नही किया। जिसके चलते एक तरफ उनके व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ा। वहीं गत दिवस हुई बारिश के चलते यहां 3 से 4 फीट गहरे गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो गया है। जिसके कारण उन्हें अपने परिसरों में पहुंचने और ग्राहकों के उनके दुकान में पहुंचना मुश्किल है। इसके चलते उनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है।

उन्होंने नूरपुर प्रशासन से गुहार लगाई है कि फोरलेन निर्माण कंपनी को निर्देश देकर उनके आगे खोदे गए मार्ग को जल्द दुरुस्त करने व कार्य करवाने की गुहार की है ताकि उनके व्यवसाय पर विपरीत असर ना पड़े। इस मामले में नूरपुर एस डी एम गुरसिमर का कहना है कि फोरलेन निर्माण कंपनी को निर्देश देकर इस मार्ग को जल्द दुरुस्त किया जाएगा ताकि व्यापारी वर्ग को नुकसान ना उठाने पड़े। जसूर के बोड़ में फोरलेन निर्माण कम्पनी द्वारा खोदे गये रास्ते के चलते व्यवसायिक परिसर के आगे खड़े हुए पानी पर फोरलेन कम्पनी के अधिकारियो को निर्देश दिए गए।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें