भारी बर्फबारी से सड़कें व बिजली ट्रांसफॉर्मर बंद, कल से फिर बदलेगा मौसम

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

भारी बारिश और बर्फबारी के बाद सुबह हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में धूप खिली है। प्रदेश में आज मौसम खुल गया है। राजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं धौलाधार की पहाड़ियां खिली धूप में चांदी की तरह चमक रही हैं।

इस बारिश बर्फबारी से किसान-बागवानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है साथ ही पर्यटन कारोबारियों को भी राहत मिली है। वहीं प्रदेश में दो दिन की भारी बर्फबारी से 6 सहित 411 से ज्यादा सड़कें और 1506 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए हैं। शिमला-रामपुर सड़क बंद होने से अपर शिमला का राजधानी से संपर्क कट गया है।

इस के चलते मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज प्रदेश के मध्यम ऊंचाई और निचले इलाकों में मौसम साफ रहेगा लेकिन अधिक ऊंचे स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि 3 और 4 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें