भारी बारिश ने बढ़ाई नादौन की मुश्किलें…! गलियां व नाले पूरी तरह से बंद

वाहन चालकों, राहगीरों को झलनी पड़ रही दिक्कतें

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

दो दिन से हो रही भारी बारिश से नादौन शहर में मुश्किलें बढ़ गई हैं। शहर की गलियां पानी से लबालब भरी रहीं। नादौन के साथ लगती कांगड़ा सीमा पर ब्यास नदी पर बने पुल और मजदूर चौक के साथ निकलती सड़क के किनारे पर बारिश का पानी जमा हो गया। सड़क के किनारे बनाए गए नाले पूरी तरह बंद हो गए हैं। इससे वाहन चालकों, राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन की अनदेखी के कारण यह समस्या पेश आ रही है। दो दिन से हो रही बारिश के कारण नादौन की कई अन्य गलियों में भी पानी जमा हो गया। लोगों ने कहा कि पानी जमा होने का मुख्य कारण सड़क के किनारे बने नाले का अवरूद्ध होना है। नादौन विश्राम गृह के साथ बनी पुलिया के नीचे पानी की क्राॅसिंग है लेकिन नाले के निर्माण के समय विभाग ने इसमें प्रयोग की गई शटरिंग को नहीं हटाया।

इससे यह समस्या पेश आ रही है और इसी समस्या के कारण शहर का सारा पानी सड़क तथा पुल पर जमा हो रहा है। लोगों ने एनएचआई विभाग से आग्रह किया है कि समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाएं अन्यथा ब्यास पुल को नुकसान हो सकता है। उधर, उपमंडलाधिकारी नादौन अपराजिता चंदेल ने कहा कि समस्या के बारे में जानकारी मिली है। जल्द ही समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को बताया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें