जाहू में बीएड प्रशिक्षुओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

भोरंज उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू में बीएड के प्रशिक्षुओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य देश राज कमल ने की। इस दौरान स्कूल के अध्यापकों और बीएड प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सही मायने में अध्यापक देश व समाज का निर्माता है। हर अध्यापक को हर रोज मेहनत करनी होगी और बच्चों व अभिभावकों का विश्वास जीतना होगा।

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में करीब 30 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि अध्यापक का प्रथम कर्तव्य है कि वह बच्चों को तनावमुक्त शिक्षा देने का कार्य करें तथा गुस्से के भाव का अंतकरण में रखकर मैत्रीपूर्ण तरीके से शिक्षा दें। इस दौरान बीएड प्रशिक्षु अदिति व अंवालिका ने प्रधानाचार्य देशराज कमल को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के वरिष्ठ प्रवक्ता मनी राम शर्मा, मनोज शर्मा, वीना वर्मा, संजीव कुमार, अशोक गुलेरिया, पवन रांगड़ा, सुनील दत्त, नीलकमल, नीतू वर्मा, प्रीतम चंद,अमर नाथ, पिंकी देवी, राकेश कुमार, संजीव कुमार, वरिष्ठ सहायक मोहिंद्र सिंह, लिपिक चंद्रकांत, कश्मीरा देवी, केसरी देवी व अन्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें