मारपीट मामले में भगौड़ा अपराधी चढ़ा पीओ सेल के हथे, गिरफ्तार

Fugitive criminal caught in the hands of PO cell in assault case, arrested
मारपीट मामले में भगौड़ा अपराधी चढ़ा पीओ सेल के हथे, गिरफ्तार
मंडी:- मंडी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मारपीट के विचाराधीन मामले में पंजाब के मोहाली के रहने वाले वांछित आरोपी को पीओ सेल टीम मंडी द्वारा खरड चौक से गिरफ्तार किया गया है। वहीं पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना बल्ह के हवाले कर दिया है।

पुलिस से वीरवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आशा पुत्र बंजारा निवासी घर क्रमांक 257-के ब्लॉक, लेबर कालौनी नंबर इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ़ के खिलाफ वर्ष 2014 में पुलिस थाना बल्ह में आईपीसी की धारा-325 और 323 के तहत एफआईआर दर्ज किया था।

 यह खबर पढ़ेंः- आज से करवट लेगा मौसम,भारी बारिश की संभावना

वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष विचाराधीन था। ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया।

इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था। इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एचएचसी रवि कुमार और कांस्टेबल विवेक भंगालिया और एलएचसी दिनेश चौधरी को आरोपी के बारे में खरड चौक मोहाली में मौजूद होने की सूचना मिली इस पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पीओ सेल टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को बल्ह पुलिस के हवाले कर दिया है।