निधि समर्पण अभियान की सरिमोलग हारसीपतन में शुरुआत

कार्तिक। बैजनाथ
श्री राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत बुधवार को श्री राम व हनुमान जी की झांकी से की गई।  यह यात्रा सरि से शुरू होकर मोलग, मैला,  हारसी, काथला, संघोल, टिकरू, हलोन, रोपा पलेटा तक की गई। लोगों ने खूब बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा निधि समर्पण भी किया। जिसमें मुख्य रूप से अभियान संयोजक राजकुमार सोनी, निधि प्रमुख कमलजीत, सह प्रमुख दिनेश कुमार, निधि प्रमुख चंचल डोहरू, बैजनाथ संयोजक अविनेश राणा व सह संयोजक संजय कुमार, महिन्द्र राणा, आयुश गुप्ता, काका, दीप कुमार, संजीव कटोच, सुधीर राणा, बन्नू महाजन व अन्य गाँववासी उपस्थित रहे। संयोजक राजकुमार जी ने बताया कि निधि टोली गांव-गांव जाकर हर घर से निधि समर्पण करवाएगी। यह जानकारी अभियान निधि प्रमुख चंचल डोहरू ने दी।