राम मंदिर निर्माण को चलाया निधि समर्पण अभियान

एसके शर्मा । हमीरपुर
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत  करेर गांव में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए हमीरपुर जिला के सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा की अगुवाई में एक टीम करेर गांव में पहुंची। यह टीम श्री राम मंदिर निर्माण निधि के लिए लोगों से संपर्क कर रही है। जिसके तहत लोगों का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के जिला सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए लोगों द्वारा दान करने में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके चलते आज बड़सर उप मंडल के विभिन्न शहरों और गांवों में टोलियां बनाकर राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से सहायता ली जा रही है ।
वहीं इस मौके पर सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर लोग अपना सहयोग दे रहे हैं उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए 3 लाख 80 हजार लोगों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी।अब जाकर पांच सौ वर्ष बाद मंदिर निर्माण होने जा रहा है यह सबके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि  श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा । जिसके तहत राम भक्तों की टोलियां बड़सर उप मंडल के हर गांव व हर पंचायत के लोगों से समर्पण निधि के लिए सहयोग ले रही है।