हिल्सक्वीन में हिमपात: टूरिस्ट खुश, सडक़ें बंद

10 एनएच समेत करीब 50 संपर्क मार्ग अवरुद्ध

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिल्सक्वीन में इस साल की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। जिसे देख यहां सैर करने पहुंचे टूरिस्ट काफी खुश नजर आए। वहीं ताज़ा बर्फ़बारी से शिमला के 10 एनएच बंद हो गए है। जबकि 50 संपर्क मार्ग बंद हो गए है। कई क्षेत्रों में बर्फबारी से बिजली गुल हो गई है। शिमला घूमने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि हिमपात से उनकी पैसा वसूली हो गई है। वह जिस उम्मीद के साथ शिमला आए थे वह पूरी हो गई है। बर्फबारी से शिमला चांदी सा चमक रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला सेमिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 5 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। जिसमें ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिस की संभावना है।

बर्फबारी से टूरिस्ट ही नहीं, बल्कि किसानों बागवानों के चेहरे भी खिल उठे है। शिमला में जनवरी माह में बर्फ़बारी व बारिश नही हुई उसके बाद से फसलों पर खतरा मंडराने लगा था, लेकिन अब बर्फ़बारी से फसलों को संजीवनी मिल गई है। इस वर्ष जनवरी महीने में बर्फबारी न होने के कारण पिछले पंद्रह सालों का रिकॉर्ड टूटा है। ऐसे में फरवरी माह में बर्फबारी किसानों व बागबानों के लिए लाभदायक मानी जा रही है।

डीसी शिमला आदित्य नेगी का कहना है कि जिला प्रशासन भी बर्फ़बारी की परेशानियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, सडक़ों को खोलने के लिए मशीनरी व लेबर लगा दी गई है। यदि बर्फ़बारी ज्यादा होती है तो पर्यटकों को भी ऊपरी इलाकों में जाने से रोका जाएगा।