नूरपुर में गद्दी यूनियन मंडल की बैठक संपन्न

सरकार व प्रशासन से प्रभावितों को सरकारी भूमि व सुरक्षित स्थान देने की मांग की

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर आज गद्दी यूनियन मंडल नूरपुर की एक बैठक अध्यक्ष अर्जुन शर्मा की अध्यक्षता में विश्रामगृह नूरपुर में संपन्न हुई। इस बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों सहित कुछ आपदा प्रभावित परिवारों ने भी हिस्सा लिया तथा अपनी समस्याओं के बारे यूनियन को अवगत करवाया। यूनियन ने सरकार व प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि जनजातीय वर्ग गद्दी जो नूरपुर मंडल में जमीन खरीद कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं। इस वर्ग के पास अपनी पुश्तैनी जमीन नहीं है। कुछ स्थानों जैसे पंचायत लाडोरी, मिंझग्रा, पंदर, जाउंट्टा, इत्यादि स्थानों पर गत दिनों हुई भारी बरसात के कारण इस वर्ग के मकान व जमीनों का भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें: कोविड वॉरियर्स सचिवालय के बाहर पहुंचे, मुख्यमंत्री से मांगी सेवा विस्तार की गारंटी

इस संबंध में यूनियन ने सर्व समिति से प्रस्ताव पारित कर सरकार व प्रशासन से निवेदन किया गया कि सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए इन प्रभावित परिवारों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षित स्थान पर सरकारी भूमि देने का प्रबंध किया जाए ताकि प्रभावित परिवार अपने मकान बनाकर वह खेती.बड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। इस बैठक में महासचिव त्रिलोक समयाल, कानूनी सलाहकार जगदीश चौहान, मदन भरमोरी, वीर सिंह, योगराज, पप्पू कुमार, परसराम, जुल्मो देवी, पिंकी देवी , तृप्ता देवी, स्वरूप कुमार, देवराज, शरण सिंह इत्यादि सदस्यों ने भाग लिया

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें