गगल एयरपोर्ट के साथ नाले में युवती ने लगाई छलांग

उज्जवल हिमाचल। गगल

उपमंडल फतेहपुर की युवती ने रविवार को गगल स्थित एयरपोर्ट के साथ कुठमां नाले में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती ने नाले में छलांग लगा दी थी। आसपास के लोगों ने यहां से कराहने की आवाज सुनकर नीचे देखा तो एक युवती बेसुध पड़ी थी। लोगों ने उसे वहां से निकालकर टांडा पहुंचाया। युवती ने जब छलांग लगाई, तो उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में स्थानीय लोगों ने उसका बैग देखकर उसके स्वजनों को फोन कर जानकारी दी। युवती के भाई ने फोन पर बताया कि उसकी बहन देहरी कॉलेज में फाइनल ईयर में पढ़ती है।

उसका पिता शराब के नशे में रहता है और नशे में परिवार वालों के साथ मारपीट करता है। पूरा परिवार पिता से परेशान हो चुका है। शनिवार को उसका जन्मदिन था, इस दिन भी पिता ने परिवार वालों के साथ मारपीट की थी। शनिवार शाम से घर से गायब थी। आज सुबह करीब 10 बजे भाई ने उसको फोन किया, तो उसने कहा कि पिता की मारपीट एवं अत्याचारों से अब वे हार चुकी है और मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है।

अब वे सुसाइड करने जा रही है। परिवार को बता देना कि उसकी मौत का दुख न करे। इसके बाद से परिवार युवती की तलाश में जुटा था। कुठमां में प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक यह लड़की रविवार सुबह से कुठमां रेन शेल्टर के पास थी और परेशान लग रही थी और इधर-उधर घूम रही थी। उधर, पुलिस थाना गगल प्रभारी मेहरदीन व सब इंस्पेक्टर शीशपाल ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, इसकी सूचना पुलिस थाना फतेहपुर को दे दी है, जिस पर फतेहपुर पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में ले लिया है।