गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परिणाम में सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए।

जिसमे तन्वी कौंडल ने प्रथम अंशिका शर्मा ने द्वितीय तथा वंशिका जमवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तन्वी कौंडल ने हिंदी व सामाजिक विज्ञान में 94 परसेंट 99 प्रतितशत अंशिका शर्मा ने गणित विज्ञान में 89 प्रतितशत, 87 प्रतितशत वैशिका संभालने अंग्रेजी हिंदी में 85 प्रतितशत 92 प्रतितशत आंचल े हिंदी व सामाजिक विज्ञान में 89 प्रतितशत, 95 प्रतितशत मेहक मेहरा ने अंग्रेजी व गणित में 88 प्रतितशत, 88 प्रतितशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के सभी बच्चों ने 71 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके सकूल का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार प्रधानाचार्य किरण लता वैद्य, समन्वयक श्वेता रानी व स्कूल के समस्त अध्यापक वर्ग ने विद्यालय का अच्छा परिणाम रहने पर बच्चों को अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

1 COMMENT

  1. ???????? ghante ke toppers bc cheating kar ke itne marks aaye haii. Apne school walo ko sab kuch karva rhe the dekhne bhi de rhe the or hume to hilne bhi nhi diya. 10 baar checking karne aa rhe .????????

Comments are closed.