भुंतर एयरपोर्ट पर फिर से शुरू होगी हवाई उड़ाने

मनीष ठाकुर। कुल्लू

पर्यटन नगरी कुल्लू में आने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है। एक ओर जहां लंबी दूरी की बसों की आवाजाही बंद है, तो वहीं एयर इंडिया एयर एलाइंस द्वारा दिल्ली-कुल्लू के लिए उड़ाने शुरू की जा रही हैं। इसका लाभ न सिर्फ पर्यटकों को बल्कि कुल्लू के लोगों को भी भरपूर लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट भुंतर के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 16 जुलाई गुरुवार से कुल्लू–मनाली एयरपोर्ट से पुनः एयर एलाइंस की नियमित उड़ान शुरू की जा रही है।

यह उड़ानें सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को तीन दिन दिल्ली–कुल्लू उड़ान भरेगी। यह उड़ान दिल्ली से 6:45 पर चल कर 08:05 पर कुल्लू पहुंचेगी व पुनः कुल्लू से दिल्ली के लिए 8:25 बजे उड़ान भरेगी। श्रीवास्तव ने कहा वर्तमान में इस उड़ान का दिल्ली से कुल्लू मात्र 5000 से 6000 रुपए एवं कुल्लू से दिल्ली के लिए 11000 से 12000 रुपए किराया रहेगा, जो भी हिमाचली व पर्यटक इस उड़ान का लाभ उठाना चाहते हैं, वह एयर एलाइंस की बेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।