जीएवी में छाए अनुज व रुद्रांश

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में अनुज शर्मा व रुद्रांश अटवाल ने दसवीं में 94 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया है। सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट में जीएवी के सभी 124 छात्र पास हो गए हैं और रिजल्ट एक बार फिर सौ फीसदी रहा है। प्रधानाचार्य सुनीलकांत चड्ढा ने बताया कि 5 छात्रों ने 90 व 27 ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि 81 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में दसवीं कक्षा उतीर्ण की है। नियति धीमान ने 562 अंक हासिल कर दूसरा ,शिवम ने 558 अंक के साथ तीसरा व गौरव जोशी ने 542 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया है। शाश्वत ने 535, रिकल ने 534, वेदांत वैद ने 533, श्रीराम भारद्वाज ने 531 शुशांत गुप्ता ने 521 , अयूष शर्मा व भूषण ने 516, आस्था व सिमरन ने 515 ,तासिन रफा ने 514 और ज्योतिरादित्य ने 512 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।

स्कूल मैनेजमेंट की अध्यक्ष डाक्टर नीना पाहवा , प्रबंधक डाक्टर बीके पाहवा व अन्य सदस्यों ने छात्रों , अभिभावकों व स्टाफ को बधाई दी है। अंग्रेजी में नियति ने 98 ,हिंदी में रुद्रांश, गौरव व सिमरन ने 97 , गणित में अनुज ने 100, विज्ञान में शिवम ने 93, सोशल साइंस में अनुज, रुद्रांश, शिवम, गौरव, श्रीराम ,शुशांत व तासिन ने 95 और सूचना प्रौद्योगिकी में आस्था ने 99 अंक लेकर टॉप किया है। गौर रहे कि जमा दो में 15 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाए हैं।