गैमन कंपनी के 3 कामगार कोरोना पॉजिटिव

मनोज ठाकुर। भरमौर

आखिरकार वही हुआ जिसका होली घाटी के लोगों को डर था। बाहरी राज्यों से गैमन कम्पनी के यहां पहुंचे 3 कामगार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 29 जुलाई को 34 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग भरमौर ने लिए थे, जिनमें 29 सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार शाम को नेगेटिव आ गई थी। 5 सैंपल विभाग ने रिसैम्पलिंग के लिए भेज दिए थे, जिनकी रिपोर्ट आज चोंकाने वाली थी क्योंकि 3 लोग पॉजिटिव आए थे।

उक्त तीनों संक्रमित व्यक्ति पठानकोट तक ट्रेन से आए थे जबकि पठानकोट से तीनों व्यक्ति टेक्सी से होली पहुंचे थे। गैमन कंपनी की आवासीय कालोनी में क्वांरटीन किया गया था। क्षेत्र की उप तहसील होली में जल विद्युत परियोजना के कोरोना पॉजिटिव आए।

इन लोगों में एक व्यक्ति 18 जुलाई को उड़ीसा से 22 जुलाई को बिहार से जबकि एक व्यक्ति 5 लोगों सही 20 जुलाई को बंगाल से यहां पहुंचे थे। इन सबको कोविड केयर केंद्र बालू चम्बा शिफ्ट कर दिया है।

Comments are closed.