ऑनलाइन राखी प्रतियोगिता में बच्चाें ने लिया भाग

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा सूरियां

डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सुरियां में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य पर कक्षा एलकेजी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच में ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। उन विद्यार्थियों ने घर पर राखी बनाई। विद्यार्थियों ने राखी घर पर ही उपलब्ध सामान से बनाई।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

विद्यार्थियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी जन्नत,अथर्व, खुशी, द्रव्या, यशवी, अयांश, अरहान, नैतिक, शिवन्या, शौर्या, अर्षित, कृतिका, दिव्यांश, वंश, मानसीवान्या, वैष्णवी, कनव, भविका, समर, रिया, अक्षरा, मेदिनी, काव्य, इक्षित, उदयवीर, सानवी, अयान, रूहान, शिवांजल, अनमोल, मारुत, मुस्कान, अर्शिया व अनुष्का थे। प्रधानचर्या एकता अत्री ने रक्षा बंधन की बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।

Comments are closed.