बिलासपुर में दिखी गणेश चतुर्थी की धूम

Ganesh Chaturthi celebrated in Bilaspur
बिलासपुर में मनाई गणेश चतुर्थी

सुरेंद्र जंबाल। बिलासपुर

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर बिलासपुर के घुमारवीं में ओम साईं ज्वैलर्स व स्थानीय लोगों ने मिलकर 14वां वार्षिक गणेश उत्सव का आयोजन सैनिक विश्राम गृह में किया। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के पहले दिन आज गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना कर लड्डू का भोग लगाया गया। इसके बाद रोजाना सुबह शाम गणेश पूजन, हवन व आरती की जाएगी।

वहीं कार्यक्रम के दौरान घुमारवीं की स्थानीय जनता ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और गणेश पूजन व भजन गाकर धूमधाम के साथ यह पर्व मनाया। वहीं 06 सितंबर को जहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा तो 08 सितंबर को बिलासपुर के लुहनू मैदान स्थित गोविंद सागर झील में भगवान गणेश जी की मूर्ति विस्थापित की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है और आने वाले 10 दिनों तक पूजा पाठ, हवन यज्ञ किया जाएगा। जिसमें घुमारवीं की जनता बढ़चढ़ कर भाग लेगी।