कांगड़ा के डूंगा बाजार में गणेश उत्सव की धूम

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। कांगड़ा के विभिन्न स्थानों पर भव्य मूर्तियां गणपति की स्थापित की गई है। जिन्हें लोग श्रद्धा अनुसार 3,5,7,9 दिनों बाद पास लगती नदियों में धूमधाम से विसर्जन करेंगे। कांगड़ा के डूंगा बाजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति की भव्य मूर्ति स्थापित की गई। लगातार 30 वर्षो से ये आयोजन इसी स्थल पर किया जा रहा है। मूर्ति को कांगड़ा बस स्टैंड के पास मल्होत्रा निवास से पूजा अर्चना करके डूंगा बाजार लाया जाता है।

यह भी पढ़ेंः टाऊन हॉल ऊना में दिव्यांगजनों ने करवाया पंजीकरण

सात दिवसीय इस आयोजन में भंडारा 22 तारीख को डूंगा बाजार व विसर्जन 25 तारीख को साथ लगती बनेर खड्ड में बड़ी ही धूमधाम के साथ किया जाएगा। इसी के साथ जय मार्केट में भी गणेश मूर्ति की स्थापना विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई। इस दौरान कांगड़ा मार्केट के समस्त व्यापारी वर्ग मौजूद रहे। इस दौरान 101 किलो लड्डूओं का भोग गणपति को लगाया गया व प्रसाद लोगो को बांटा गया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें