डाकघर श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवा रहा है गंगोत्री का गंगा जल

ज्योति स्याल। ऊना

हर वर्ष पवित्र सावन माह के अवसर पर लोग तीरथ स्थलों पर स्नान करना शुभ मानते है। क्योंकि इस वर्ष कोविड -19 की महामारी है इसलिए मंदिर भी बंद है और तीरथ स्थलों पर पवित्र स्नान करना भी खतरे से खाली नहीं है। अधीक्षक डाकघर ऊना रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए ऊना डाक मंडल द्वारा चिन्हित डाकघरों में गंगोत्री से मंगवा कर विशेष गंगा जल को लोगां की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया है, ताकि लोग अपने घर में पवित्र स्नान का लाभ उठा सके। मौजूदा समय में ये सुविधा बंगाणा, दौलतपुर चौक, चिंतपूर्णी, अम्ब उपडाकघर एवं ऊना मुख्य डाकघर में उपलब्ध करवाई गई है। भविष्य में ऊना डाक मंडल के अन्य डाकघरों में भी ये सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। 250 एमएल गंगा जल की कीमत मात्र 30 रुपए है।