बिना नाम लिए प्रवासी नेता कहकर खूब बरसे पूर्व सांसद

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर

विधानसभा फतेहपुर के तहत पड़ते क्षेत्र खटियाड़ के लिए बनाई गई पेयजल योजना का श्रेय लेने की होड़ आजकल नेताओं में खूब लगी हुई है। जिसके तहत जहां मंगलवार को पूर्व सांसद भाजपा डॉ राजन सुशांत सैंकड़ों लोगों के साथ विभागीय उपमंडल कार्यलय में विभागीय अधिकारी से मिलने पहुंचे, ताकि विभाग की रिपोर्ट अनुसार लोगों को आशवस्त करवाया जा सके तो वहीं इसी दिन पूर्व में रहे राज्यसभा सांसद कृपाल परमार ने खटियाड़ में पहुंच स्कीम का टैंक में पानी पहुंचने पर ओपचारिक उदघाटन करते पाए गए।

इसी दौरान यहां विभागीय अधिकारी से मिलने उपरांत विभागीय परिसर में पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत ने मीडिया से रूबरू होत हुए बिना नाम लिए कहा आजकल एक प्रवासी नेता विना कोई काम किए ही श्रेय लेने की होड़ में लगा हुआ है, लेकिन उसको नही पता कि फतेहपुर की जनता अब प्रलोभनों में आने बाली नही है। उन्होंने कहा अपने आप को किसी बड़े स्तर के नेता का दाहिना हाथ कहने वाला प्रवासी नेता एक समय था जब कहता था मैं 100-200 करोड़ नही बल्कि हजार करोड़ फतेहपुर के विकास के लिए लाने का दम रखता हूं ।

पूर्व सांसद ने उक्त नेता को सलाह भी दी कि या तो दो माह के भीतर फतेहपुर के लिए एक हजार करोड़ रूपएं ले के आएं नही तो लोगों को गुमराह करना छोड़ दें। वहीं उन्होंने कहा उनकी विभागीय अधिकारी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात हुई है जिस पर अधिकारी ने कहा है अब उस सप्लाई में कोई भी परेशानी नही होगी जिस पर उन्होंने बिभाग के साथ-साथ लोगों को भी बधाई दी। इससे पूर्व अन्य क्षेत्रों में चल रही पानी की समस्याओं पर भी विभागीय अधिकारी का ध्यान दिलवाया गया। इस मौके रणवीर सलारिया, बलदेव सलारिया, उपेन्द्र शर्मा, बिशंबर सिंह, नबीन बटलाड़िया, सरोज गुलरिया, सुनील शर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे