हिमाचल में अवैध तरीके से बेचे जा रहे गैस सिलेंडर…! विभाग ने पकड़े 65 सिलेंडर

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

पंजाब से एक गैस एंजेसी अवैध रूप से हिमाचल प्रदेश में गैस सिलेंडर देने का गोरख धंध कर रही थी। जिसकी उपायुक्त सोलन  मनमोहन शर्मा को इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी के चलते उपायुक्त के आदेश पर खाद्य आपूर्ती विभाग ने देर शाम शिमला की और से खाली सिलेंडर लेकर जा रही गाडी को पकडा।

बताया जा रहा हैं कि इस गाड़ी में लगभग 65 खाली सिलेंडर बरामद किए गए हैं। इस मामले की पुष्टि जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी नरेन्द्र धीमान ने की है। उन्होंने बताया कि पंजाब की एक गैस एंजेसी अवैध रूप से हिमाचल में गैस की स्पलाई कर रही थी जिसे की पकडा गया है व 65 खाली सिलेंडर बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...