गौशाला में लगी आग, लाखाें का नुकसान

एसके शर्मा। बड़सर

उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत समताना के संगेहडी गांव में आगजनी से एक गौशाला जल कर राख हो गई। आगजनी की इस घटना में लगभग 2 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव के रमेश चंद स्वर्गीय अनन्त राम की गौशाला से दोपहर बाद अचानक धुआं उठना शुरू हो गया। आस-पास के लोग जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग फैल चुकी थी। आनन फानन में फायर ब्रिगेड जो सूचित किया गया।

बिझड़ी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने के वाद आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गौशाला के दो कमरे जलकर खाख हो चुके थे। आगजनी की इस घटना में लगभग 2 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मकान मालिक के अनुसार आग का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। क्योंकि गौशाला से होकर की एक केबल गुजरती है।

गौशाला के पास ही स्थापित जिओ का टावर व उसमें लगे डीजल जेनरेटर तथा पीड़ित के भाई का मकान फायर ब्रिगेड के प्रयासों से जलने से बच सका है। मौके पर फायर ब्रिगेड प्रभारी अग्निशमन विभाग बिझड़ी रत्न चंद शर्मा, जगत सिंह, रवि कुमार, राजकुमार व ग्रामीणों की तत्परता से पशुओं को जलने से बचा लिया गया है। अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। अग्निशमन विभाग प्रभारी रत्न चंद का कहना है कि आगजनी की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरन्त मौके पर पहुंचकर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।