एस के शर्मा। हमीरपुर
प्रदेश के लिए मंगलवार को भी बुरी खबर आई है। हमीरपुर मे चार कोरोना पोजिटिव पाए गए है। हमीरपुर में 4 और नए मामले आने से अब संख्या 67 हुई और 59 ऐक्टिव मामले हो गये हैं। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि आज जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मामले सामने आए हैं। यह चारों महाराष्ट्र के ठाणे से रेलगाड़ी में यहां पहुंचे हैं और संस्थागत संगरोध केंद्रों में रखे गए थे। इनमें से तेरटी गांव का 54 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति राजकीय बहुतनीकी संस्थान बड़ू में संस्थागत संगरोध में रखा गया था।
दूसरा नादौन क्षेत्र का 44 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति चालक है और उसी रेलगाड़ी से लौटने के उपरांत बड़ू में ही संस्थागत संगरोध में रखा गया था। तीसरी नादौन क्षेत्र की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ उक्त रेलगाड़ी में वापस लौटी है और बहुतकनीकी संस्थान बड़ू में ही संस्थागत संगरोध में थी। चौथा नादौन क्षेत्र के झरेड़ी गांव का 49 वर्षीय व्यक्ति भी उसी रेलगाड़ी में वापस आया है और राधास्वामी परिसर दरकोटी में संस्थागत संगरोध में रखा गया था।