जीएवी ने निकाली मतदाता जागरूकता व पृथ्वी बचाओ रैली

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा ने पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली निकालकर 1 जून को लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। साथ में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर धरती को हरा भरा बनाने की भी एक रैली निकाली गई। जीएवी के नवमईं, दसवीं व जमा दो कामर्स छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर से कांगड़ा बाजार में यह रैलियां निकालीं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने व प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का जनता से आह्वान किया। साथ में चल रही दूसरी रैली लोगों से बढ़कर मतदान करने व किसी भी प्रलोभन में आकर अपने मताधिकार का गलत प्रयोग न करने का आहवान कर रही थी।

चुनाव कैंपेन के नोडल अधिकारी एवं तकीपुर कॉलेज से इतिहास के प्रोफेसर एवं आर ठाकुर व जीएवी के प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा भी रैली में शामिल रहे। इससे पहले कांगड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार ने दोनों रेलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रैली के दौरान कांगड़ा पुलिस हर चौराहे पर मुस्तैद रही, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की शारीरिक हानी न हो ।अंत में प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई की वे जब भी वोट डालने योग्य होंगे तो निर्भय होकर मतदान करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...