सीएम के बयानों से बिगड़ रही प्रदेश में कानून व्यवस्था: बिंदल

हार सामने देख बनाया जा रहा अराजकता का माहौल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कांगड़ा के पालमपुर में युवती पर हुए हमले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है और हार के डर से प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा करने के आरोप लगाए है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से कूटने के बयान खुले मंच से दिए गए थे उससे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई हैं। पालमपुर में जिस तरह का मामला सामने आया है । डेढ़ वर्ष के छोटे से समय में हिमाचल प्रदेश को अराजकता का, दादागिरी का, गुंडागर्दी का हब बना दिया है और यह सब वर्तमान कांग्रेस सरकार की देन है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि युवती के उपर 12 बार धारदार हथियार से वार किया गया, यह साबित करता है कि कैसे दरिंदो को, गुण्डों को वर्तमान सरकार का संरक्षण प्राप्त है। चम्बा के दलित युवक की हत्या करके उसके टुकड़े कर दिए गए परन्तु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में चुनाव में कांग्रेस को हार सामने दिख रही है उससे बोखला गई है और इस तरह से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...