GAV पब्लिक स्कूल कांगड़ा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। जमा दो में काशवी शर्मा ने 94.6 फीसदी अंक हासिल कर ओवरऑल टॉप किया, जबकि दसवीं में अनन्या शर्मा व बिपाशा ने टॉप किया है। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि जमा दो के मेडिकल वर्ग में काशवी ने 474 अंक हासिल कर पहला, अनुज शर्मा ने 473 अंक लेकर दूसरा व शाश्वत ने 455 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

नॉन मेडिकल वर्ग में निधि हीर ने 91 फ़ीसदी, आर्यन और जानवी ने 88.2 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान पाया है।कामर्स वर्ग में अशमी कंवर ने 90.2 फीसदी अंक लेकर प्रथम, हरजोत सिंह कपूर ने 89.4 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान पाया है।

मेडिकल नॉन मेडिकल में 86 छात्रों में से 75 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जबकि कामर्स में 32 में से 22 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि अंग्रेजी में 13, फिजिकल एजुकेशन में 24, फिजिक्स में 04, केमिस्ट्री में 9 बायोलॉजी में 13 बिजनस स्टडी में 3 छात्रों ने 90 से ज्यादा अंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है प्रधानाचार्य ने बताया कि 113 छात्र परीक्षा में बैठे थे और सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 8 छात्रों के 90 फ़ीसदी व 78 छात्रों के 60 फ़ीसदी से ज्यादा अंक रहे हैं। बिपाशा व अनन्या शर्मा ने 95.4 फ़ीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान अर्जित किया।

यामिनी ने 93.5 फीसदी अंक लेकर दूसरा अर्पित ने 93 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है अदिति ने 92.17, सक्षम ने 91.67 फीसदी व गुंजन ने 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक पाए हैं। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है। स्कूल प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष डॉक्टर नीना पाहवा, प्रबंधक डॉक्टर बी के पाहवा ने छात्रों, अभिभावकों, व शिक्षकों को बधाई दी। प्रबंधक समिति के सदस्य अजय वालिया ने टॉपर रहे छात्रों को स्कूल परिसर में मिठाई बांटकर खुशी मनाई।