हिमाचल में शुरू हो चुकी है भाजपा की उल्टी गिनती: डॉ. गुलशन कुमार

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के युवा नेता एवं पार्टी के जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव व ब्लॉक कांग्रेस जवाली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. गुलशन कुमार ने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती प्रदेश में शुरू हो चुकी है। उन्होंने नगरोटा सूरियां में प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय में जब राजा वीरभद्र मुख्यमंत्री थे और यहां से विधायक व सीपीएस नीरज भारती थे तो नगरोटा सूरियां में बहुत से कार्यों के शिलान्यास किए थे लेकिन वर्तमान जयराम सरकार और क्षेत्र के विधायक  ने एक भी कार्य को शुरू नहीं किया और अब जब यह सरकार जाने वाली है तो विधायक महोदय कामों के भूमि पूजन कर रहे हैं अब ना तो 6 महीनों में काम होंगे और ना ही कोई कार्य होगा ।

डॉ. गुलशन चौधरी ने कहा कि सिर्फ 4 वर्षों में बदला बदली और अपने कुछ ऐसे ठेकेदारों के विकास के अलावा कोई भी विकास नहीं हुआ। जिला महासचिव डॉक्टर गुलशन कुमार ने बताया कि नगरोटा सूरियां डिग्री कॉलेज पिछले 4 वर्षों से ना तो कॉलेज में प्राचार्य हैं ना ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खंड चिकित्सा अधिकारी है, ऐसे बहुत से भवन हैं जो बनकर तैयार हो चुके हैं उनका उद्घाटन नहीं हो पाया और जिन कार्यों का पूर्व कांग्रेस सरकार कार्यकाल में शिलान्यास हुआ था एक कार्य भी नहीं हुआ ना तो तहसील कार्यालय का भवन बना और ना ही गज खड पर सीधा जरोट गांव को जोड़ने वाला पुल बना इन सभी कार्यों का पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में शिलान्यास हुआ था लेकिन एक भी कार्य 4 वर्षों में शुरू नहीं हो पाया।

विकास कार्यों पर लगी रोक…

हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार बने हुए 4 वर्ष से अधिक समय होने लगा है। इस विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अंतर्गत नगरोटा सूरियां सुखाहार नहर का कार्य 1 मीटर तक नहीं हो पाया और यह नहर एक गंदे नाले के रूप में कार्य कर रही है। जहां किसानों को इस नहर का पानी मिलना था आज यह नहर एक गंदे नाले के रूप में है और जगह-जगह गंदा पानी बह रहा है और कई स्थानों पर बंद हो चुकी है। आईपीएच विभाग आंख मूंद कर बैठा हुआ है राजनीति इस सुखार नहर पर बहुत हो रही है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं।

विधायक और नेता कर रहे विकास की बड़ी-बड़ी बातें…

विकासखंड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत आने वाले नगरोटा सूरियां के डिग्री कॉलेज स्थानीय सीएचसी हॉस्पिटल तथा विद्युत उप मंडल नगरोटा सूरियां कार्यालय में बहुत से कर्मचारियों के रिक्त पद होने से र कर्मचारियों के ना होने के कारण से लोगों में जहां भारी रोष भी सरकार की भी पोल खुल रही है जबकि सरकार तथा विधायक और नेता विकास की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं  लेकिन 4 वर्षों में विकास तो दूर की बात इन कार्यालय में अधिकारी तथा कर्मचारी तक नहीं नियुक्त किए गए नगरोटा सूरियां के डिग्री कॉलेज में पिछले 4 वर्षों से प्राचार्य का पद रिक्त चल रहा है इसके अलावा 6 से अधिक प्रवक्ताओं के बाद रिक्त चल रहे हैं जिनमें राजनीतिक शास्त्र हिस्ट्री केमिस्ट्री सोशियोलॉजी इंग्लिश हिंदी इत्यादि इन पदों पर प्रवक्ता नहीं है तथा कॉलेज में लगभग 800 के करीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहा है यदि कॉलेज में प्रवक्ता ही नहीं होंगे तो बच्चे क्या पड़ेंगे।

स्वास्थ्य सुविधाएं ना के बराबर…

इसी तरह नगरोटा नगरोटा सूरियां में खंड स्वास्थ्य केंद्र का नाम तो सीएचसी रखा है लेकिन सुविधाएं पीएचसी के बराबर भी नहीं है यहां 4 वर्षों से बीएमओ का पद रिक्त चल रहा है न हीं सुप्रिडेंट कार्यालय में नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र में डेपुटेशन पर स्टाफ कार्य करता है । सीएचसी में 50 से अधिक बेड होने चाहिए लेकिन यहां पर केवल मात्र 6 बेड अस्पताल में हैं। यहां पर बीएमओ का कार्य ज्वाली में बैठकर देखा जाता है इसी तरह यहां के विद्युत उप मंडल कार्यालय का हाल है। इस कार्यालय में स्टाफ तथा फील्ड में 60 कर्मचारी चाहिए लेकिन 26 कर्मचारी ही लगे हुए हैं 34 पद रिक्त चल रहे हैं इस कार्यालय में यह ALM के 12 पद स्वीकृत पद हैं और एक भी नियुक्ति नहीं है।

इसी तरह लाइनमैन के 8 पद हैं केवल 3 लोगों की नियुक्ति की गई है 5 पद रिक्त चल रहे हैं जूनियर असिस्टेंट के 3 पद हैं तीनों रिक्त चल रहे हैं जबकि करीब 15 पंचायतों मैं 10316 उपभोक्ता इस विद्युत उप मंडल के अंतर्गत आते हैं लेकिन फील्ड कर्मचारियों की कमी के कारण बहुत ही परेशानी होती है प्रदेश में भाजपा सरकार को बने हुए 4 वर्ष से अधिक समय होने लगा है।

लेकिन हैरानी इस बात की है कि इन 4 वर्षों में ना तो इस विकास खंड कार्यालय में किसी बीएमओ की नियुक्ति हो पाई और ना ही डिग्री कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति के अलावा प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई जिस व्यक्ति का एक बार तबादला हो गया वहां पर दोबारा कोई नहीं आया। नगरोटा सूरियां भाजपा का हमेशा गढ़ रहा है लेकिन 4 वर्षों में यहां पर भाजपा सरकार होने के बावजूद भी विकास के कार्यों में भेदभाव ही हो रहा है।

लोगों की लंबे समय से एक हरिद्वार राजस्थान तथा दिल्ली के लिए बस सेवा की मांग चली आ रही है लेकिन लंबी दूरी की बस चलना तो दूर की बात नई लोकल बस तक नहीं चल पाई। इतना ही नहीं ना तो तहसील कार्यालय का भवन बन पाया नाही गज खड पर पुल बन पाया। जिसका शिलान्यास पूर्व कांग्रेस सरकार ने 5 वर्ष पहले किया था। इतना ही नहीं नगरोटा सूरियां में दो करोड़ की लागत से बना वन्य प्राणी विभाग द्वारा इंटरप्रिटेशन सेंटर के अलावा टूरिज्म द्वारा भी भवन बनाए गए थे उनका भी इन 4 वर्षों में उद्घाटन नहीं हो पाया।

अब इस वर्ष चुनाव होंगे और इन 6 महीनों में कुछ नहीं हो पाएगा। लोगों में सरकार तथा स्थानीय विधायक के प्रति भारी रोष देखा जा सकता है। सिर्फ कुछ चद ठेकेदारों के विकास के अलावा कोई कार्य नहीं हुआ और 4 वर्ष में सिर्फ अदला-बदली के अलावा यहां पर कोई विकास नहीं हुआ। अब आने वाले चुनावों में जनता कार्यकर्ताओं और नेताओं को इसका जबाब देंगे।