सामान्य पर्यवेक्षक पंधारी यादव ने एमसीएमसी कंट्रोल रूम का लिया जायजा

General Supervisor Pandhari Yadav took stock of MCMC control room
सामान्य पर्यवेक्षक पंधारी यादव ने एमसीएमसी कंट्रोल रूम का लिया जायजा

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी, 63-शिमला शहरी एवं 64-शिमला ग्रामीण के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक पंधारी यादव ने आज मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर पंधारी यादव ने एमसीएमसी के कामकाज की समीक्षा की और कहा कि उम्मीदवारों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा सोशल मीडिया में फेसबुक पेज पर भुगतान आधारित प्रचार को उनके व्यय खाते में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि फेसबुक पेज पर पेड कैंपेन का खर्च भी संबंधित उम्मीदवार के व्यय खाते में जुड़ेगा।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रायोजित भुगतान अभियान की देखरेख कर उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे खर्चे का चुनावी व्यय में जोड़ा जाए। सामान्य पर्यवेक्षक ने समिति को पेड न्यूज, विज्ञापन एवं अन्य प्रकार के प्रचार-प्रसार पर उचित निगरानी एवं आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि लोकतंत्र के इस उत्सव में पारदर्शिता बनी रहे।

यह भी पढे़ं : इंडिया ने हमें मरवा दियाः शोएब अख्तर

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति द्वारा स्थापित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेंटर का भी जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएमसी के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए हम सभी को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव का निष्पादन हो सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए उम्मीदवारों की व्यय निगरानी अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में चुनावी संबंधी अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायतकर्ता एवं उम्मीदवार उनके मोबाइल नंबर- 76508-00302 व दूरभाष नंबर 0177-2990950 पर संपर्क कर सकते हैं।

साथ ही कोई भी व्यक्ति यदि व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहता है, तो वह विली पार्क (सर्किट हाउस चैड़ा मैदान) में कमरा नंबर 602 में प्रातः 10 बजे से 11 बजे के बीच मिल सकता है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।