भारत के लौह-पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जेपी नड्डा ने अर्पित की पुष्पांजलि

JP Nadda lays wreath on the birth anniversary of Vallabhbhai Patel, the Iron Man of India
भारत के लौह-पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जेपी नड्डा ने अर्पित की पुष्पांजलि

कुल्लू : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कुल्लू में भारत के लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा की भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 31 अक्‍टूबर को 147वीं जयंती है, इस मौके पर उन्‍हें याद कर कोटि-कोटि नमन करता हूं।

यह भी पढ़ें : पटेल जयंती पर GAV में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

उन्होंने कहा सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।

संवाददाता : ब्यूरो कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।