समय पर जमा करवाएं बिजली के बिल, नहीं ताे कटेगा कनैक्शन

एसके शर्मा। बड़सर

विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने विद्युत उपमंडल कोटला (बिझड़ी) के अधीन आने वाले सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने अपने विद्युत बिलों की अदायगी देय तिथि पर अवश्य जमा करवाएं। विद्युत उपमंडल कोटला के सहायक अभियंता चंद्रसेन ने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता किंही कारणों से अपना बिजली का बिल देय तिथि पर जमा न करवा सकें, तो वह देय तिथि से सात दिन के भीतर अवश्य ही विद्युत बिल जमा करवा दें।

अन्यथा सात दिन के बाद जिस उपभोक्ता ने बिल जमा नहीं करवाया होगा। उसका विद्युत कनैक्शन, मीटर काट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत कनैक्शन, मीटर को फिर से चालु करवाने के लिए विद्युत बिल के अलावा 250 रूपए से लेकर 1500 रूपए तक विद्युत उपभोक्ताओं की श्रेणी के अनुसार अतिरिक्त फीस जमा करवानी होगी। सहायक अभियंता चंद्रसेन ने कोटला (बिझड़ी) उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि विद्युत कनैक्शन, मीटर कटने पर विद्युत आपूर्ति वाधित होने की असुविधा व अतिरिक्त राशि जमा करवाने से बचने के लिए अपना अपना विद्युत बिल समय पर जमा करवाएं।