जनता को दिलवाएंगे सरकार की योजनाओं का लाभ : विवेक भाटिया

शैलेश शर्मा। चंबा
विवेक भाटिया को राजधानी शिमला में बतौर निदेशक एससी, ओबीसी और अन्य पिछड़ा वर्ग के पद पर तैनात किया है। वह जिला चंबा में उपायुक्त का कार्यभार देख चुके हैं। शनिवार को उन्होंने सबसे पहले जिला कांगड़ा और चंबा जिला के अपने विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ विशेष रिव्यू मीटिंग की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी हमें मिली है और हमारा प्रयास कि इस विभाग से कैसे ठीक से इन वर्ग के लोगों तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस काम की शुरुआत वह चंबा से ही करना चाहते थे, क्योंकि वह चंबा की भौगोलिक स्थिती और यहां के लोगों से वह अच्छे से परिचित हंै। उन्होंने इस विशेष मीटिंग के दौरान सब अधिकारियों की राय जानने के उपरांत सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सभी लोगों के काम समय पर और पारदर्शिता के साथ करेें। उन्होंने कहा कि इस तरह की रिव्यू बैठकों का आयोजन अगले महीने में पूरे स्टेट में किया जाएगा। एससी, ओबीसी और अन्य पिछडा वर्ग के निदेशक विवेक भाटिया ने अन्य जानकारी देते हुए बताया कि वह जब बतौर उपायुक्त यही चम्बा में थे तो इस बीच भी उन्हें एससी कम्पोनेंट पालन का इसमें मेन रोल रहता है और एससी बाहुल जो गांव हैं उनमें इस तरह की डिवल्पमेंट्स स्कीम हैं। जिसमें पेंशन स्कीम सहित कई स्कीमों को विशेष रूप से तवज्जो देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर लेवल और ग्राउंड लेवल में इसका तालमेल ठीक से बने हमारा प्रयास रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की खुद की पॉलसी है कि बार-बार लोगों को कार्यालयों के चकर न लगाने पड़े और इसके लिए डोर स्टेप डलिवरी की जाए। चंबा के लोग बहुत ही सीधे-साधे है और इनकी खुद की कोई अप्रोच नहीं है और हमारा एक ही मकशद है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा इन लोगों को घर द्वार तक पहुंचे।