घुमारवी कॉलेज के प्रो. सुरेश शर्मा को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान-2021 से होंगे सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। घुमारवी

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में कार्यरत संगीत के प्राध्यापक सुरेश शर्मा को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान-2021 से सम्मानित किया जायेगा। प्रो. शर्मा को यह सम्मान 11 नवम्बर को देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम के जन्म दिवस पर घोषित राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर चम्बा में आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कांन्फ्रेंस में प्रदान किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश सोशियोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले इस सम्मान समारोह के लिए प्रदेश एवं देश के आईआईटी, मैडिकल कॉलेज, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की श्रेणी में प्रो. सुरेश शर्मा को नामित किया गया है।

यह भी पढ़ेः- ममता शर्मसार सोलन में कलीयुगी मां ने शौचालय में फैंका नवजात, सफाई कर्मी ने दी जानकारी

सम्मान पाने वालों में हिमाचल सहित असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, दिल्ली तथा पंजाब के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के प्राध्यापक शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रो. सुरेश शर्मा कई वर्षों से संगीत शिक्षण के साथ कला, शिक्षा, संगीत, संस्कृति, समाज सेवा तथा विभिन्न सामाजिक एवं सम-सामयिक विषयों पर लेखन कार्य से प्रदेश के निर्धारित सतत् विकास के लोगों की सेवा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेः- तीसरी मंजिल से कूदा शराबी, लोगों ने किया पुलिस ने हवाले

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2015 में निर्धारित सतत् विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्यों को प्राप्त करने की कड़ी में होने वाली यह अन्तरराष्ट्रीय कांन्फ्रेंस प्रदेश सोशियोलॉजिकल सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही है जो कि रिसर्च फाउंडेशन आफ इंडिया एवं यूएनएसीसीसी के साथ ग्यारह अन्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों द्वारा प्रयोजित है तथा इसमें कई देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। प्रो. शर्मा इस कांफ्रेंस में अपना शोध-पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण तथा सभी प्राध्यापकों ने इस विशेष उपलब्धि के लिए प्रो. सुरेश शर्मा को बधाई दी है।

यह भी पढ़ेः- जलरक्षक की कंए में गिरने से मौत, प्रशासन ने जारी की फौरी राहत