बालिका आश्रम की बच्चियों को दिए उपहार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि स्टूडेंट फॉर सेवा के द्वारा सुंंदरनगर के बालिका आश्रम में छोटी दीपावली के अवसर पर बच्चों में वस्त्र उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। स्टूडेंट्स फॉर सेवा के जिला प्रमुख आदित्य गुप्ता ने बताया कि स्टूडेंट फॉर सेवा के द्वारा हर वर्ष बालिका आश्रम में छोटी दीवाली मनाई जाती थी। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते आश्रम के प्रशासन के पास ही बच्चों के लिए वस्त्र भेंट स्वरूप दिए गए।

स्टूडेंट्स फॉर सेवा समाज के जरूरत मंदो के लिए कार्य करने में अग्रिणी भूमिका निभा रहा है। समाज के अंदर अपनी भूमिका को समझते हुए विद्यार्थी परिषद स्टूडेंट्स फॉर सेवा के माध्यम से अनेको सेवा भाव के कार्य कर रहा है। इसमें जरूरतमंद व्यक्तियों को वस्त्र प्रदान करना,निशुल्क कोचिंग कक्षाएं,रक्तदान शिविर लगाना आदि कार्य करके जरूरतमन्दों की सहायता की जा रही है। इस कार्यक्रम में सुंंदरनगर जिला विस्तारक रोहित धीमान,एसएफएस जिला प्रमुख आदित्य गुप्ता, विभाग संयोजक सचिन चौधरी,तहसील संयोजक सत्यम, नगर मंत्री मुकुल शर्मा, इकाई अध्यक्ष रुपेंद्र ठाकुर, इकाई सचिव सौरव, बंटी शर्मा, गुरमीत, जिला कार्यालय मंत्री सुरेंद्र राणा और क्रिष मौजूद रहे।