नसें काट कर युवती ने की आत्महत्या

पूजा शांडिल्य। ऊना

गगरेट उपमंडल के मवा सिंधियां गांव में 23 वर्षीय युवती द्वारा नसें काट कर आत्महत्या का प्रयास किया गया है, जबकि इसी गांव के 24 युवक ने फंदे पर झूल कर जान तक दे दी। एक ही गांव में हुई इन दोनों सनसनीखेज घटनाओं ने लोगों को भी हैरत में डाल दिया है। फिलहाल पुलिस इन दोनों में कनेक्शन खोज रही है। घटनाओं के संबंध में फिलहाल अलग मामले दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। युवती के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है, जबकि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गगरेट के तहत मवा सिंधियां में पेश आये पहले मामले में निवासी 23 युवती शिवानी ने रविवार रात अचानक अपनी कलाई की नसें काट लीं। बुरी तरह से लहूलुहान अवस्था में उसके परिजन उसे सिविल अस्पताल गगरेट ले आए। जहां उसका उपचार किया गया, जबकि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। मामले की सूचना गगरेट पुलिस को दी गई, जिसके चलते पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

उधर, दूसरे मामले में इसी गांव के 24 वर्षीय युवक राहुल ठाकुर का शव गांव में ही पेड़ से लगे फंदे से झूलता मिला है। बताया जा रहा है कि युवक रविवार रात घर से बाइक पर निकला था, लेकिन घर वापिस नहीं आया तो उसके परिजन उसकी तलाश करने लगे। उसके मोबाइल पर भी कई बार कॉल की गई, लेकिन कोई फायदा न हुआ। सोमवार सुबह उसकी तलाश फिर से शुरू की गई। उसकी बाइक गांव में ही एक मंदिर के पास मिली।

समीपवर्ती क्षेत्रों में तलाश करने पर उसकी लाश एक पेड़ से रस्सी के फंदे के साथ झूलती मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी गगरेट पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया। हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या का मामला मानकर ही चल रही है, लेकिन मौत के कारणों को जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज टांडा भेज दिया गया है। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि युवती के विरुद्ध आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।