छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में दिखाया अपना हुनर

शिवालिक इन्टरनेश्नल कान्वेंट स्कूल में हुई मेहंदी प्रतियोगिता

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

शिवालिक इन्टरनेश्नल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक में मंगलवार को करवाचौथ के उपलक्ष्य पर मेहंदी प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा शर्मा ने किया। उन्होंने सभी बच्चों की हौसला अफजाई की। इस कार्यक्रम में करीब 30 छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्राओं ने सभी अध्यापिकाओं के हाथों पर मेहंदी लगाई। उनके द्वारा बनाए गए पेटनर्स व डिजाईयनस ने खूब वाहवाही लूटी। छात्राओं में अक्षरा, रितिका, अदिती, कशिश, अशमिता, साक्षी, सिमरन, शगुन, समिक्षा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

यह भी पढ़ेंः महाविद्यालय शाहपुर में एनएसएस ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने और कला के प्रति रूझान पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि कला का जीवन में बहुमूल्य महत्व है। उन्होंने विद्यार्थियों की कला की भी खूब सराहना की तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को पुरुस्कृत किया।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें